क्षत्रिय समाज देश की सेवा एवं रक्षा में सदैव रहा हैै अग्रणी

सोनभद्र।क्षत्रिय समाज देश की सेवा एवं रक्षा में सदैव रहा हैै अग्रणी बीना में आयोजित की गई राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा की बैठक अनपरा (सोनभद्र) राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक रविवार को बीना परियोजना आवासीय परिसर स्थिति श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें समाज की एकजुटता व अखंडता पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री शेषनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कहा कि आज क्षत्रिय समाज को एकजुट होने की बेहद जरूरत है। क्योंकि एकता की शक्ति ही दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने युवा पीढ़ी को देश एवं समाज हित में हर संभव कार्य करने एवं उसके लायक बनने की प्रेरणा दी। पूर्व महाप्रबंधक एनसीएल बीना परियोजना आर एन सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज सदैव देश की सेवा एवं रक्षा करता आया है। देश की आजादी में भी क्षत्रियों का अहम योगदान था। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम ने कहा कि समाज में शिक्षा एवं एकता का आभाव होता जा रहा है। जिससे क्षत्रिय समाज पिछड़ते जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने के साथ योग्य बनने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता बीना नगर इकाई के अध्यक्ष धनन्जय सिंह व संचालन महामंत्री पप्पू सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंह, बीएमएस के एरिया महामंत्री मनोज कुमार सिंह, हीरा सिंह, सतीश सिंह, इंद्रजीत सिंह, दयाशंकर सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, रणधीर सिंह, अजीत सिंह, राजीव रंजन सिंह, अनिल सिंह, छट्ठू सिंह, नीरज सिंह, अखिलेश सिंह, गणेश प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Translate »