श्याम महोत्सव में बही भक्ति की बयार, झूम उठे श्रद्धालु

ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- बीती रात मां वैष्णो धर्मशाला के प्रांगण में श्याम परिवार की ओर से भव्य आयोजन पूरे नगर में श्याम रथ के भ्रमण व जयकारों के साथ श्याम कीर्तन व श्याम जागरण के साथ संपन्न हुआ। बीते शनिवार की रात श्याम परिवार के शिवनारायण अग्रवाल व संजीव कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में खाटू वाले श्याम की भव्य शोभा यात्रा मां काली मंदिर से निकलकर सब्जी गली, रामलीला ग्राउंड, अपर मार्केट, शाहू चौक, हलवाई गली, ग्राम पंचायत भवन से होते रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्याम परिवार के दर्जनों लोगों ने भक्ति में ध्वनि विस्तारक यंत्र पर नाचते गाते मुरली वाले श्याम की जय, राधा कृष्ण की जय, खाटू वाले बाबा श्याम की जय के जयघोष के साथ पूरे नगर का भ्रमण करते हुए मां वैष्णो धर्मशाला में पूर्व नियोजित आयोजन में पहुंचे। एक से बढ़कर एक कलाकारों के द्वारा भव्य श्याम जागरण की प्रस्तुति दी गई रात्रि जागरण में रेणुकूट, कन्नौज, प्रयागराज, वाराणसी, रावर्टसगंज से आए हुए कलाकारों ने भक्तिमय गीत “श्याम सपनों में आता क्यों” दर्जनों महिला व पुरुष ने आनंद उठाया। कार्यक्रम के पूर्व श्याम परिवार की ओर से विशाल भंडारे के आयोजन में इलाके के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मन्नू केसरी, संतोष अग्रवाल, संजय अग्रवाल,अविनाश अग्रवाल, अमल कुमार जयसवाल, राजेश गुप्ता, अमित कुमार, ओम प्रकाश रावत, अजय कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य समय योगदान दिया।

Translate »