सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,बीआरडी कॉलेज दुद्धी के प्रोफेसर डॉ0 जगजीत सिंह की हुई हत्या की घटना का किया खुलासा

सोनभद्र।सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,बीआरडी कॉलेज दुद्धी के प्रोफेसर डॉ0 जगजीत सिंह की हुई हत्या की घटना का किया खुलासा।बताते चले कि एस.ओ.जी. ,स्वाट, सर्विलांस व थाना दुद्धी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बीआरडी कॉलेज दुद्धी के प्रोफेसर
डॉ0 जगजीत सिंह की हुई हत्या की घटना का किया गया सफल अनावरण व घटना में संलिप्त मृतक की पत्नी
व 01 नफर अभियुक्त को आलाकत्ल के साथ किया गया गिरफ्तार-
दिनांक 9/10.11.2021 की रात्रि में थाना दुद्धी क्षेत्रान्तर्गत बी.आर.डी. कॉलेज दुद्धी के प्रोफेसर डॉ0 जगजीत सिंह
पुत्र स्व0 मोहनलाल उम्र लगभग 47 वर्ष की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। घटना की
सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय
पर मु0अ0सं0- 122/2021 धारा -302,201 व 34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री
अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की
गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन् श्री राजीव कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री रामआशीष यादव के निकट
प्रर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दुद्धी, स्वाट,एस.ओ.जी व सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस टीम द्वारा अथक लगन व प्रयासों से धरातलीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त मृतक की पत्नी
अलका सिंह पत्नी जगजीत सिंह निवासी भदियापुर पोस्ट धाता जिला फतेहपुर हालपता मुहल्ला मलदेवा डीसीएफ कालोनी
थाना दुद्धी सोनभद्र को आज दिनांक 14.11.2021 को प्रातः 7.15 व 01 नफर अभियुक्त हेमचन्द पुत्र श्यामलाल निवासी
जमुई बाजार थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को दिनांक 13.11.2021 को सायं 19.30 बजे गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही
पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू को बरामद किया गया।
विवरण पूछताछ- अभियुक्ता अलका सिंह द्वारा बताया गया कि मेरे पति कई लोगों से नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसा
लिए थे व नौकरी न दिलवा पाने के कारण उनके उपर काफी कर्ज हो गया था ,जिससे सेलरी का लगभग आधे से ज्यादा पैसा
उधार चुकाने में चला जाता था ,घर की हालत काफी तंगी में आ गयी थी। पिछले कुछ वर्षो से वह शराब का भी सेवन करते
थे व अक्सर मुझे मारा-पीटा करते थे जिससे मै तंग आ गयी थी, हेमचन्द का मेरे घर पर अक्सर आना जाना रहता था व उसके
सम्बन्ध पिछले कुछ वर्षों से मेरे साथ पति-पत्नी की तरह हो गये थे इसलिए हम दोनों ने मिलकर दिनांक 9/10.11.2021 की
रात्रि में उनकी हत्या कर दी।
गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता-

  1. अलका सिंह पत्नी जगजीत सिंह निवासी भदियापुर पोस्ट धाता जिला फतेहपुर हालपता मुहल्ला मलदेवा डीसफ
    कालोनी थाना दुद्धी सोनभद्र।
  2. हेमचन्द पुत्र श्यामलाल निवासी जमुई बाजार थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
    बरामदगी-
  3. 01 अदद चाकू
  4. 01 अदद मोबाइल
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
  5. नि0 धीरेन्द्र कुमार चौधरी प्रभारी एस.ओ.जी. टीम सोनभद्र मय टीम ।
  6. नि0 राघवेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र मय टीम।
  7. उ0नि0 सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम।
  8. उ0नि0 बालेन्द्र यादव थाना दुद्धी सोनभद्र।
  9. उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम सोनभद्र मय टीम।
  10. उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह थाना दुद्धी
Translate »