श्री राधाकृष्ण भगवान पहुँचे अजीरेश्वर धाम, स्वागत शोभा यात्रा में उमड़ा जन समूह

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)जयपुर से विशेष वाहन पर सवार होकर श्री राधाकृष्ण भगवान सहित लक्ष्मी माता ,गणेश भगवान , नन्दी महाराज की मनोहारी प्रतिमा जैसे ही अजीरेश्वर धाम जरहा में शनिवार को पहुँची भक्त और ग्रामवासी खुशी से झूम उठे लोगों ने प्रतिमाओं पर फूलों की वर्षा कर मंदिर परिसर में जमकर आतिशबाजी की और खुशियाँ मनाई और इस धरती पर पधारे भगवान का स्वागत अभिनन्दन किया गया। अगले दिन पूर्व कार्यक्रम के तहत रविवार को फूलों से सजाए गए वाहन पर नवागत प्रतिमाओं की शानदार स्वागत शोभा यात्रा निकाली गई। सभी देवी देवताओं की शोभा यात्रा अजीरेश्वर धाम जरहा से चल कर सेवकामोड, इंजानी, बखरिहवा होते हुए चेतवा, नेमना, नकटू, बीजपुर, डोडहर आदि स्थानों का नगर ग्राम भ्रमण कर पुनः अजीरेश्वर धाम मंदिर पहुँची इस दौरान एक झलक पाने और दर्शन को बेताब जगह जगह भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी लोगों ने यात्रा को रोक कर फूल मालाओं से वाहन पर सवार सभी देवी देवताओं का स्वागत किया तथा यथा शक्ति अन्न धन चढ़ाए तथा मत्था टेका। बताते चलें कि अजीरेश्वर धाम जरहा में श्रीराधाकृष्ण भगवान का खूबसूरत मंदिर बन कर तैयार है जिसमे जयपुर से आए अलौकिक सभी प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 03 फरवरी को होना है। इस दौरान 27 जनवरी से प्रख्यात कथा वाचक साध्वी प्राची जी का सप्ताह भर भागवत कथा का आयोजन भी किया गया है। नौ दिन तक चलने वाले वृहद कार्यक्रम में प्रतिदिन विशाल भण्डारे के अलावा 11 गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह की तैयारी है। कार्यक्रम की सफलता के लिए अजीरेश्वर धाम जन सेवा ट्रस्ट द्वारा अभी से तैयारी जोर शोर से जारी है। कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह बघेल, आर के सिंह,रवि गुप्ता,एबी सिंह, त्रिभुअन नारायण सिंह, गणेश शर्मा, डॉ ब्रमजीत सिंह, राजकुमार सिंह, श्यामसुंदर जायसवाल, मुन्ना सिंह, अशोक चौरसिया सहित ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी और भारी संख्या में सम्मानित ग्रामीण उपस्थित थे।

Translate »