भगवान भास्कर को अर्घ दे हुआ छठ महापर्व का समापन

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में जय बजरंग सेवा समिति के बैनर तले चार दिवसीय छठ महा पर्व का समापन भगवान भास्कर को अर्घ दे सम्पन्न हुआ बताते चले कि छठ पूजा चार दिवसीय उत्सव है। इसकी शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को होती है और समापन कार्तिक शुक्ल सप्तमी को। छठ व्रती लगातार 36 घंटे का निर्जला उपवास रखते हैं। इस व्रत में शुद्धता पर बहुत अधिक ध्यान दिया जाता है, जिससे इसे कठिन व्रतों में एक माना जाता है।समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल ने बताया की व्रती महिलाओ के लिये छठ घाट पर विशेष प्रबंध किया गया था म्योरपुर में पहली बार गंगा आरती का आयोजन समिति के द्वारा कराया गया गंगा आरती देखने के लिये ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा था व्रती महिलाओ के लिये रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समिति के द्वारा कराया गया था कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री संजीव कुमार गोड़ व विशिष्ट अतिथि दुद्धी विधायक हरिराम चेरो व ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ तथा जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह तथा राम दुलार गोड़ ने भी छठ घाट पर आकर व्रती महिलाओ का आशीर्वाद लिया इस मौके पर इस दौरान जय बजरंग सेवा समिति के,उपाध्यक्ष हरदीप सिंह, पंकज सिंह,सुरेश केशरी,महेंद्र अग्रहरि,मोनु जायसवाल, कोषाध्यक्ष अंकित जायसवाल, महामंत्री प्रवीण अग्रहरी,मंत्री इम्तियाज आलम,मंत्री व मीडिया प्रमुख अमित रावत,मंत्री दीपक अग्रहरि, व्यवस्थापक प्रमुख अमित जायसवाल ,समाजसेवी सुजीत अग्रहरि,मीडिया प्रभारी संदीप अग्रहरि,विकास अग्रहरि,शुभम अग्रहरी,हिमांशु तिवारी,अंकुर तिवारी,दिनेश गुप्ता,शिवकुमार पनिका,जितेंद्र अग्रहरी,भोलु जायसवाल,उपेन्द्र,रोहित अग्रहरी,रियाज आलम, अरमान सिद्दीकी,सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »