शाहगंज-सोनभद्र- थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर जगह-जगह घाटों की साफ-सफाई की ब्यवस्था समुचित नही होने पर स्वयं परिजनों के द्वारा साफ सफाई किया जा रहा, वहीं छठ ब्रती महिलाओं व परिजनों ने कस्बे के अम्ऊड तालाब के घाट की अच्छे से साफ-सफाई नही होने पर नाराजगी जाहिर की। छठ व्रती महिलाओं के द्वारा घाटो पर सांयकाल होते ही बेदी पर ब्रती महिलाओं ने दीपक जलाकर पूजा की शुरूआत की। घाटो की साफ-सफाई से लेकर टेण्ट, लाईट हर वर्षों की भांति अम्ऊड तालाब के घाट पर अम्ऊड ग्राम प्रधान लल्लू पांडेय व शाहगंज क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित चंन्द्रवंशी ने अपने सहयोगियों के साथ घाटों पर लगे हुए थे। थानाध्यक्ष संजय कुमार पाल ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत तीस से अधिक घाटों पर छठ पर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस के जवान जगह-जगह गश्त करते नजर आए।