
ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रेत खनन में लिप्त दो ट्रैक्टरों को पकड़ कर खनन विभाग के एक बाबू ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया,दोनों वाहनों को विंढमगंज थाने को सुपुर्द करके सिजिंग कि कार्रवाई की गई।खनन विभाग के बाबु के अचानक कार्रवाई से खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया लोगों का कहना है कि आज तक क्षेत्र में खनन विभाग के निरीक्षक द्वारा एक भी ट्रैक्टर नही पकड़ा जा सका जबकि बाबू ट्रैक्टर पकड़ने में कामयाब हो गये और खननकर्ताओं में हड़कम्प मचा दिए। वहीं खनन अधिकारी जेपी द्विवेदी से कार्रवाई के बावत सेलफोन पर जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि इस बावत कोई जानकारी नहीं है और ना ही कोई टीम निकलने की सूचना हैं। सूत्रों ने बताया कि ट्रेक्टरों के लोकेशन के लिए एक वाहन आगे आगे दौड़ रही थी बाद में खनन विभाग के बाबू उसे दबोच रहे थे कार्रवाई में विन्ढ़मंगज थाने की पुलिस भी साथ रही। विन्ढ़मंगज एसओ सूर्यभान ने बताया कि कल सोमवार की रात्रि में खनन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रेत खनन में लिप्त दो ट्रेक्टरों को दबोचा है, जिनमें से एक ट्रैक्टर पोलवा वहीं दूसरा ट्रैक्टर मुड़ीसेमर से पकड़ा गया है, दोनों वाहन
सीज कर दिए गए हैं उन्होंने बताया कि वाहन की सुपुर्दगी खनन विभाग के एजी अंसारी ने दिए हैं। बता दे की खनन विभाग के बाबु की कार्रवाई से विंढमगंज क्षेत्र के खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal