अनपरा सोनभद्र।यातायात जागरुकता माह के दौरान आज अनपरा पुलिस द्वारा अवधूत भगवान राम महाविद्यालय औड़ी अनपरा में जाकर छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
बताते चले कि सोनभद्र पुलिस द्वारा आमजन मानस को यातायात नियमों के बारें में अधिक से अधिक जागरुक करने व वाहन दुर्घनाओं मे कमी लाने के उद्देश्य से जनपद में यातायात जागरुकता माह-2021 के रुप में एक वृहद जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है ।इसके पूर्ब एसएचओ अनपरा श्रीकांत राय एवं प्राचार्य डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव ने भगवान अवधूत राम के चित्र पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसी क्रम में आज दिनांक 09.11.2021 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा के मार्गदर्शन में एसएचओ अनपरा श्रीकांत राय के द्वारा अवधूत भगवान राम महाविद्यालय औड़ी अनपरा में छात्र/छात्राओं को यातायात के नियमो के बारे मे विस्तृत रुप से जानकारी दी।एसएचओ अनपरा श्रीकांत राय ने कहा कि खुद की जिंदगी को अगर है बढ़ाना, हमेशा सुरक्षा नियमों को अपनाना। एसएचओ अनपरा ने सड़क सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुये कहा कि बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस,हेलमेट,सीट बेल्ट,खतरनाक ढंग से वाहन न चलाने,वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने,नशे की स्थिति में वाहन न चलाने,वाहनों पर स्टंन्ट न करने की अपील की गयी व अपने आस-पास के लोगों को भी इसके बारे में जानकारी देकर जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया । इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के चीप प्राक्टर राजेश कुमार सिंह परिहार ने छत्रों को सड़क सुरक्षा पर प्रकाश डाला।इस अवसर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नीरज श्रीवास्त,डॉक्टर अजय कुमार सिंह,डॉक्टर प्रीति मौर्या,डॉक्टर प्रवीण पांडेय,अरुण मिश्रा सहित भारी संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्रायें मौजूद रहे।