निःशुल्क विधवा, विकलांग, वृद्ध महिला, पुरुषों का फार्म भरने की प्रक्रिया प्रधान ने किया शुरु

एक हजार ‌फार्म भरने का रखा लक्ष्य ग्राम सभा का

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी नवनिर्वाचित प्रधान ने जनहित को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत मारकुंडी के पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के तमाम गरीब निरीह ग्रामीण महिला पुरुषों की वृध्दा, विधवा विकलांग वृध्द लोगों की निःशुल्क फार्म भरने की पहल मारकुंडी पंचायत भवन पर अक्टुबर माह से शुरु करा दिया गया है, जो आज तक 500 फार्म भरे जा चुके हैं। उक्त सम्बन्ध में नवनिर्वाचित युवा प्रधान ऊधम सिंह यादव ने बताया कि मारकुंडी ग्राम पंचायत क्षेत्र में तमाम गरीब निरीह महिला, पुरुष की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, पैसे के अभाव में जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनवाने में असमर्थ है तथा तकनीकी परेशानियों के कारण फार्म भरवा नहीं सकते थे। अगर कोई किसी के माध्यम से फार्म भरवाना चाहते हैं तो दलालों के चंगुल में फंसकर आर्थिक दोहन के शिकार होते हैं। तमाम समस्याओं को देखते हुए अपने ग्राम सभा का लक्ष्य पुरा हो जाने के बाद क्रमशः गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के निःशुल्क विधवा विकलांग वृद्ध लोगों का फार्म भरने कार्य शुरु किया जायेगा।

Translate »