
सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र- विकासखंड नगवां के सुदूर पहाड़ी अंचल में स्थित अति प्राचीन श्री शिव मंदिर चिचलिक के ऐतिहासिक मेले में हर हर महादेव क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर धर्मवीर तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।आगे श्री तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमेशा हमें एकता के सूत्र में बांधता है और हमें एकता भाईचारे का संदेश देते हैं। हमें इन खिलाड़ियों से सीख लेते हुए अपने जीवन को देश और राष्ट्र के निर्माण में सहायक बनना चाहिए। उद्घाटन मैच सेमरिया और पटना के बीच खेला गया जिसमें सिमरिया की टीम ने विजय प्राप्त किया तत्पश्चात धर्मवीर तिवारी चिचलिक मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में सहभाग किया तथा पहलवानों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और वहां मंदिर के पुजारी के साथ बैठक कर शिव मंदिर के मरमत जीर्णोद्धार का भी संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह चंदेल, मेला संरक्षक सूर्य प्रताप सिंह, मेला समिति के अध्यक्ष सकेन्दर खरवार, विनय सिंह चंदेल, अरविंद पांडे, मनीष अग्रहरि, अमित कुमार, प्रदीप, करन अली, धीरेंद्र, गोविंद, महेंद्र, नागेश्वर, शुकालू यादव आदि हजारों दर्शनार्थियों सहित क्षेत्र के आदिवासी वनवासी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal