
युवाओं ने छठ घाट स्थल पर चार चांद लगाने को लेकर किया मंथन
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के फुलवार महुली मलिया नदी के तट पर होने वाले विशाल छठ महापर्व के अवसर पर नव युवकों के द्वारा छठ घाट व स्थल की साफ-सफाई पंचायत या ब्लाक से नहीं होता देख फुलवार व महुली के युवाओं के द्वारा सफाई अभियान युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया मौके पर आज सुबह पहुंचे सभी नवजवानों ने सफाई अभियान में भागीदारी किया। और छठ पर्व में किये जाने वाले व्यवस्था पर बारी बारी अपना विचार रखकर मंथन किया। जिसमें मुख्य रूप से ब्रत करने वाली सभी ब्रतधारियो को बैठने की उचित व्यवस्था , लाइट की प्रबंध व छठ पूजा के दौरान किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी विचार किया गया जिससे छठ महापर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण सम्पन्न किया जा सके। इस मौके पर ग्राम प्रधान महुली अरविंद जायसवाल, पंकज गोस्वामी, अमित उर्फ पप्पू कनॉजिया,विकास कन्नौजिया, बब्लू चौधरी, सोनू जायसवाल,प्रदीप ,अरुण उर्फ़ झिंकि,सुधीर कनौजिया, शम्भू सहित दर्जनों नवयुवक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal