
सोनभद्र।विधायक हरिराम चेरो द्वारा ग्राम डुमराह जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओ पर चर्चा व समाधान दुद्धी सोनभद्र विधानसभा अंतर्गत ग्राम डुमराह में क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने खुली जनसभा चौपाल में ग्रामीणों के बीच जाकर उनके दुख-दर्द को बांटा और आत्मीयता पूर्वक समस्याओं को सुन मौके पर ही प्रभारी निरीक्षक थाना विंढमगंज की मौजूदगी में निराकरण संबंधित विभाग से वार्तालाप कर कराया, विधायक ने कहा कि बिना अनुराग और द्वेष के निष्ठा पूर्वक ईश्वर को साक्षी मानकर जनता की सेवा किया हूं, 2 वर्ष वैश्विक महामारी करोना मैं जाने के बाद भी बजे 3 वर्षों में निधि व सीएसआर फंड, जिला पंचायत के माध्यम से विकास को विधानसभा के कोने कोने में सड़क, सामुदायिक हाल, छठ घाटों का निर्माण, हाई मास्क लाइटो, पुलिया,यात्री सेड, ब्लड बैंक,व बोबाईल यूनिट एम्बुलेंस द्वारा ग्रामीणों का निःशुल्क चिकित्सकीय उपचार आदि विकास कार्यों के माध्यम से सबका साथ सबका विकास पर किया हूं कार्य की बात रखा l इस मौके पर सैकड़ों ग्रामवासी मौके पर मौजूद रहे l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal