यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर वकीलों ने किया विरोध-प्रदर्शन

  • मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पत्र प्रभारी डीएम को सौपा
  • वकीलों की सुरक्षा हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की उठाई मांग
  • शाहजहांपुर में हुई अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या का मामला
    फोटो:

सोनभद्र। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर शाहजहांपुर में अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में बुधवार को वकीलों ने राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन पत्र कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रभारी डीएम/एडीएम आसुतोष कुमार दुबे को सौपा। जिसमें अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने समेत कई मांगें शामिल हैं। वकीलों के कार्य बहिष्कार की वजह से कोर्ट का कामकाज प्रभावित रहा एवं वादकारी परेशान रहे।
सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुधाकर मिश्रा एडवोकेट ने दिए ज्ञापन में अधिवक्ता सुरक्षा हेतु अधिवक्ता प्रोटेक्सन एक्ट लागू किए जाने, शाहजहापुर के अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह को कचहरी परिसर में गोली मार कर की गई हत्या पर परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने, मृतक भूपेंद्र सिंह के आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान किए जाने, हर जनपद में अधिवक्तावो को बैठने हेतु उचित/सुरक्षित व्यवस्था सुनिस्चित कराए जाने की मांग उठाई है।
विरोध-प्रदर्शन करने एवं ज्ञापन देने वालों में एसबीए महामंत्री सत्यदेव पाण्डेय, डीबीए महामंत्री अतुल प्रताप सिंह, जवाहरलाल मिश्र, भोला सिंह यादव, अमरनाथ मिश्र, प्रदीप कुमार मौर्य, चन्द्र प्रकाश सिंह, जितेंद्र कुमार, रमेश चौबे, कुशकान्त मौर्य, प्रदीप पाण्डेय, प्रदीप कनौजिया, उमेश मिश्र, सुरेश सिंह, अरुण सिंह, लालता पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय, धर्मेंद्र त्रिपाठी, विजय प्रकाश, सुशील चौबे, यशवंत सिंह, आदि लोग शामिल रहे।

Translate »