
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- घोरावल तहसील परिसर में कार्यरत अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल की आवश्यक बैठक अध्यक्ष गोविंद नारायण झा के अध्यक्षता में हुई। बैठक में माननीय बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आज सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी को व जिला स्तर पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे। बताते चलें कि शाहज़हां जिले में कार्यरत अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की कोर्ट परिसर में 18-10-2021 को गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे क्षुब्ध होकर अधिवक्ताओं ने आज एक दिन का हड़ताल धरना प्रदर्शन आदि करने कार्यक्रम किया। उक्त घटना से सभी अधिवक्ता असुरक्षित महसूस कर रहे हैं इसी क्रम में अधिवक्ताओं ने सरकार से मांग किया है कि प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटक्शन एक्ट लागू करने व भूपेंद्र सिंह के परिवार को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं आश्रित को एक सरकारी नौकरी देने की मांग करते है साथ ही अपराधी की गिरफ्तारी तत्काल कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर आदिनाथ मिश्र, राम किंकर पाठक, जय सिंह, श्री प्रकाश सिंह, राम अनुज धर द्विवेदी, सच्चिदानन्द चौबे, संतोष कुमार, अरूण तिवारी, प्रफुल्ल शुक्ल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal