
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)सिद्ध पीठ माँ दुदहिया देवी के दरबार मे मंगलवार की रात भब्य देवी जागरण और विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया । बाजार के प्रतिष्ठित ब्यवसाई नाथीराम मंगला के सुपुत्र विकास मंगला तथा अमित मंगला के सौजन्य से आयोजित देवी जागरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने पूरी रात एक से बढ़ कर एक प्रस्तुत भक्ति गीतों के रस में सराबोर होकर गोते लगाते रहे। वहीं मातारानी के भक्त और ब्यवसाई नाथीराम मंगला ने बताया कि माँ दुदहिया देवी के दरबार मे बीते दिनों आरजू मिन्नत कर अपने मन की मुराद पूरी होने की मनौती की थी जो माँ ने पूरी कर दी है

उसी के उपलक्ष्य में यह विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि जो भी भक्त माता सिद्ध पीठ दुदहिया के दरबार मे सच्चे मन से अपने मन की मुराद मांगेगा निश्चित ही माँ उसको पूरा करती हैं। उन्हों ने कहा कि मन्नत पूरी होने पर यह मेरा मंगला परिवार बड़े ही धूम धाम से माँ के दरबार मे विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रातः सुंदर कांड पाठ दोपहर में विशाल भण्डारे का आयोजन किया है। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने वहीं रात में ओबरा से आए प्रसिद्ध देवी जागरण ग्रुप अग्रसेन माँ जागरण भक्त मंडल द्वारा जगराता में एक से बढ़ कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति कर पूरी रात श्रोताओं के बीच शमा बांध दिया। कार्यक्रम में एससीएसटी

आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान, कारीडाड आश्रम से आनन्द जी,अनिल त्रिपाठी, मंगला परिवार समेत भारी संख्या में क्षेत्र के प्रतिष्ठित सम्भ्रांत जन और ब्यवसाई उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन बुधवार अलसुबह मातारानी की भब्य आरती और प्रसाद वितरण के पश्चात सम्पन्न किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal