समर जायसवाल


कैप्शन: कथित तौर पर वन विभाग द्वारा खुदवाया गए गढ्ढ़े को दिखाते ग्रामीण
दुद्धी-सोनभद्र- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत धनौरा गांव के पिपराही टोला में एक युवक ने घर के बरेड से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, युवक घर का इकलौता चिराग था जिसके अचानक मृत्यु हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय रामकिशुन कल रात्रि भोजन कर अपने परिवार संग सोया था कि सुबह 8 बजे वह बिस्तर पर नहीं मिला जब उसकी पत्नी उठकर उसे खोजने लगी तो घर के दूसरे कमरे में बरेड से लटकता शव देखकर उसे काठ मार दिया, घटना से घर में कोहराम मच गया और परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे|सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना के बावत परिजनों से पूछताछ की और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है| मृतक अपने घर का अकेला जिम्मेदार था जिसके तीन छोटे छोटे बच्चे अनाथ हो गए|मृतक की पत्नी कांति देवी व माँ सुशीला देवी ने आरोप लगाया की उसके पति/ पुत्र के द्वारा लगाई गई मूंगफली की फ़सल को वन भूमि बताकर कर वन विभाग वालों ने फसल को खुदवा दिया था जिससे वे परेशान थे, आरोप लगाया कि इसी कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली|उधर बघाडू रेंज के डिप्टी रेंजर आर के मौर्या ने बताया कि पिपराही में कोई गढ्ढा नहीं खनवाया गया है, वन विभाग के ऊपर अगर आरोप लगाया जा रहा है तो वह निराधार है, वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है|कोतवाली के दीवान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की लिखित सूचना मिली है अभी आरोप प्रत्यारोप की कोई तहरीर नहीं मिली है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal