ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- स्थानीय थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रांची-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हरनाकछार ग्राम पंचायत में आज भोर में ग्राम पंचायत निवासी शिव नारायण गुप्ता अपने पालतू भैंस, गाय, बकरी जानवरों को खोलकर चराने हेतु जा ही रहा था कि दुद्धी की ओर से झारखंड की ओर जा रही एक ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे तीन भैंसो की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद शिव नारायण गुप्ता ने कहा कि भोर में मवेशियों को खोल कर खेत की ओर चराने जाने के क्रम में अज्ञात ट्रक धक्का मारते हुए भागने में सफल हो गया। ट्रक के धक्के से तीन भैंसो की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पशु स्वामी का आर्थिक नुकसान हुआ। इस तरह से रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी वाहनों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि आए दिन दुर्घटना घट रही है। राजस्थानी ग्रामीणों के सहयोग से भैंसों को ट्रैक्टर पर लादकर अन्यत्र जंगल की ओर गाडने हेतु ले जाया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal