मोनिश केशरी का जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी

शुभकामनाएं देने पहुंचे लोग

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- 20 वी जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्र मोनिश केसरी पुत्र अमित केसरी निवासी विंढमगंज सोनभद्र का चयन हुआ है, मिलेनियम पब्लिक स्कूल झारखंड का छात्र हैं उनका जालंधर पंजाब में 20 से 25 अक्टूबर तक होने वाले खेल में भाग लेंगे। झारखंड की टीम के मिलेनियम स्कूल के मोनिश केशरी का चयन 70kg के लिए हुआ है छात्र का चयन होने पर विद्यालय के चेयर पर्सन नूरजहां बेगम, निर्देशक मुमताज राही, मंजूर राही नागेंद्र प्रसाद सिंह अन्य शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं ने क्षेत्र, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय एवं राज्य का नाम रोशन की शुभकामनाएं दी। विदित हो कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों मेडल प्राप्त कर चुके हैं विद्यालय छात्र आमीर रेमाज का खेलो इंडिया में चयन हो चुका है, जो आज पटियाला पंजाब एस ए आई सेंटर में प्रतियोगिता का विजेता ओलंपिक में भारत देश को गौरवान्वित करने वाले नीरज चोपड़ा, हेमा दास मीराबाई, चानू के साथ दर्शन पा रहा है। विद्यालय खेल के क्षेत्र में नया पहचान बना रहा है, होनहार खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का नाम पूरे विश्व पटल पर आने के लिए कृत संकल्प है। वही मोनिश केसरी का चयन होने पर आस-पास क्षेत्र के लोग उनके निवास जाकर शुभकामनाएं और बधाइयां दी!

Translate »