
बीजपुर(सोनभद्र )बीजपुर पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी अंकुश तथा रोकथाम के लिए चलाये गए अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भैया एस पी सिंह के कुशल निर्देशन मे उप निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय मय हमराही कांस्टेबल विवेक राय, अनूप सिंह, धीरज पटेल, आरक्षी सरकारी वाहन चालक सुधाकर यादव द्वारा रात्रिगस्त व जुर्म जरायम रोकथाम के लिए निकले थे कि मुखबीर की सूचना पर दो अभियुक्त देवीशरण पनिका पुत्र बेसाहु पनिका निवासी पुनर्वास प्रथम थाना बीजपुर के पास से 315 बोर तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतुस दूसरा अभियुक्त पंकज बैगा उर्फ फक्कड़ पुत्र बीरबल निवासी डोडहर थाना बीजपुर के पास से 32 बोर तमंचा एक अदद जिन्दा कारतुस के साथ बीजपुर डोडहर तिराहा से लगभग अस्सी मीटर सुनसान इलाके से गिरफ्तार कर धारा 25 आर्स एक्ट के तहत सम्बन्धित न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों पकड़े गए अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में निकले थे कि इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal