
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शहर कांग्रेस कार्यालय पर सोमवार को संगठन की मजबूती को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में शहर के 25 वार्ड अध्यक्षों, उनके द्वारा बनाई गई कमेटीयों व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीयों की बैठक आहूत कि गई। बैठक के अन्तर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे विधानसभा रावर्ट्सगंज सदर मुख्यालय 401 के प्रत्याशी पद, वार्ड अध्यक्षों के ईकाइयों व पदाधिकारी जनों से उनके दायित्व व प्रभार को लेकर विस्तृत चर्चा श्री त्रिपाठी द्वारा की गई और साथ ही साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का कुशलता पूर्वक पालन करने को कहा गया। बैठक का संचालन कर रहे शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ई• शुभम शुक्ला ने सभी को प्रतिज्ञा व किसान रैली में प्रियंका गांधी द्वारा कही गई बातों को याद दिलाते हुये संगठन को शहर में हर बूथ स्तर तक मजबूत बनाने व बुनियादी ढांचों को सुदृढ़ करने की बात कही। इस बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ई• शिव प्रसाद यादव, प्रदीप चौबे, आशीष शुक्ला, बेबी सिंह, महासचिव प्रांजल श्रीवास्तव, शंकर लाल भारती, सीता राव, सचिव उषा सिंह जी, वार्डों के अध्यक्ष संदीप शुक्ला, सुधाकर कुमार, राजकुमार गुप्ता, छोटे लाल कश्यप, आकाश अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal