

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने रावर्टसगंज विधानसभा के रामगढ़ स्थित शाहजादा साहब इंटर कॉलेज में प्रबुद्ध समाज की बैठक रविवार को आयोजित हुई, बैठक के मुख्य अतिथि पुर्व सदर विधायक सपा अविनाश कुशवाहा व विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश उर्फ चेखुर पांडेय रहे। बैठक में प्रबुद्ध समाज के वक्ताओं ने जमकर भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि वर्तमान सरकार मे महँगाई, बेरोजगारी ने जिना दुश्वार कर दिया है खेती और किसानी की कमर तोड़ दी है इसलिए इस बार हम समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे। बैठक में सपा नेता राजीव पांडेय, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, संजय चौबे, संजय शुक्ला, श्याम नारायण मालवीय ने बैठक को संबोधित किया एंव संचालन वेद शुक्ला व आनंद चौबे ने किया। बैठक में ब्राम्हण समाज के वेदमणी शुक्ला, संतोष त्रिपाठी, सुरेंद्र कुमार, राजकुमार मिश्र, अमरनाथ, लालविहारी, रामप्रताप शुक्ल, रमाशंकर पांडेय, वेदप्रकाश पांडेय, डाक्टर जगरनाथ, उदय नारायण देव सहित सैकड़ों लोगो ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal