
नवरात्रि के अवसर पर औडी मोड़ के नागरिकों द्वारा गरबा नाइट का भव्य आयोजन
अनपरा (सोनभद्र) करोना महामारी के प्रकोप से कुछ उबरने के बाद इस वर्ष पूजा स्थलों में नवरात्रि के रंग देखने को मिले। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष विभिन्न स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई थी ।आम लोगों में पर्व के प्रति भारी उल्लास और उत्साह देखते ही बन रहा था।
नवरात्रि के अवसर पर औडी मोड़ के नागरिकों द्वारा गरबा नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम माया खंडेलवाल, मोनिका शाह,पूनम कालरा, रितु गोयल ,अर्चना सिंह,शिल्पी,नीतू आदि महिला श्रद्धालुओं द्वारा मां दुर्गा की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खूबसूरत आयोजन स्थल पर महिलाओं और बालिकाओं द्वारा गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित प्रस्तुति लोगों का बरबस ही मन मोह ले रहे थे। रात्रि तक चले कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं और बच्चों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। अंत में सामूहिक रूप से सभी ने गरबे का आनंद उठाया। कार्यक्रम के संयोजक अतुल शाह ने विभिन्न वर्ग में पुरस्कारों की घोषणा करते हुए श्रेष्ठ नृत्य युगल के लिए गौरव एवं तूलिका खंडेलवाल ,गरबा क्वीन सीमा मौर्य, बालिका वर्ग नृत्य के लिए तनवी गोयल और श्रेष्ठ एकल नृत्य के लिए सोनी गुप्ता को चयनित किया और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में गौरव खंडेलवाल, अमित गोयल ,कुशल गुप्ता व गौरव राय का सराहनीय योगदान रहा।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal