
चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- लगन और कड़ी मेहनत से किया गया प्रयास कभी भी निरर्थक नहीं होता, इसे प्रमाणित किया है चोपन निवासी होनहार छात्र ध्रुव जैन ने। आईआईटी जेईई एडवांस 2021 के परिणाम घोषित होते ही चोपन के साथ ही सोनभद्रवासी गौरवान्वित हो उठे। नगर के प्रतिष्ठित सागर गारमेंट्स के प्रोपराइटर के नरेश कुमार जैन/ निशा जैन के होनहार पुत्र ध्रुव जैन ने आई आई टी जेईई एडवांस 2021 में 2239 वां ऑल इंडिया जनरल रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। ध्रुव ने हाई स्कूल तक की शिक्षा ओबरा कॉन्वेंट से और इंटर की शिक्षा सनबीम वाराणसी में पूरी की इसके बाद दिल्ली में रहकर इसकी तैयारी की। ध्रुव ने कड़ी मेहनत नियमित अध्ययन और लगन से यह मुकाम हासिल किया है अब ध्रुव कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर देश की सेवा करना चाहते है। नगरवासियों ने इस सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये ध्रुव के सुखद समृतशाली एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal