ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- थाना क्षेत्र अंतर्गत घिवही रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 50 से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर पश्चिम दक्षिण की ओर केवाल गांव से होकर गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर सुबह ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। स्टेशन अधीक्षक के द्वारा मेमो भेजने पर थाना प्रभारी सूर्यभान के निर्देश पर पंहुचे दरोगा शिव कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराया युवक की पहचान कमलेश गोंड 14 वर्ष पुत्र लाल बहादुर निवासी घिवही के रूप में हुआ। मौके पर मौजूद ग्रामीणों में इस बात की चर्चा थी कि उक्त मृतक लड़का काफी सीधा व मिलनसार था गांव में किसी से विवाद व झगड़ा तथा नशा भी नहीं करता था फिर भी पता नहीं कैसे उक्त लड़के की दुर्घटना ट्रेन से हो गई। मौके पर पहुंचे थाने के दरोगा शिवकुमार ने बताया कि शव को कब्जे में कर पंचनामा कराने के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया गया है, प्रथम दृष्टया देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त लड़का मोबाइल से कान में एयर फोन लगाकर कुछ सुन रहा होगा इसी बीच ट्रेन दुर्घटना में इसकी मौत हो गई होगी, विशेष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है वही स्टेशन अधीक्षक सत्यनारायण विश्वकर्मा ने कहा कि यह घटना रात्रि की है गढ़वा रोड से रेणुकूट की ओर जा रही मालगाड़ी के ड्राइवर के द्वारा यह सूचना मिला की गेट नंबर 50 से लगभग डेढ किलोमीटर दूर एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना पर विंडमगंज थाने को मेमो भेजवाकर अवगत करा दिया गया था सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची ट्रेक से शव को बाहर करने के पश्चात कार्रवाई कर रही है। मौके पर घिवही प्रधान प्रतिनिधि कृपाशंकर एडवोकेट, गौरी शंकर कुशवाहा, रमेश, देवंश यादव, गोवर्धन कुशवाहा, छोटे लाल गोंड, राजेंद्र गोंड सहित तमाशाबीनो की भीड़ लगी हुई थी।