पुलिस के समझाने पर परिजनों ने किया युवक का किया अंतिम संस्कार

मीडिया कर्मी व ग्रामीणों की मौजुदगी में हुआ दाह संस्कार

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर थाना क्षेत्र के आरंगपानी गांव के बरवाटोला बस्ती में चार दिन पहले हुए मारपीट के युवक का इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद परिजन गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। मंगलवार देर में रात युवक का पोस्टमार्टम हो शव घर लाया गया परिजनों द्वारा तत्काल आरोपियों पर कार्यवाही की बात कह घर पर ही लाश रख गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर म्योरपुर थानाध्यक्ष परिजनों को समझा बुझा मामला शांत कराया थानाध्यक्ष द्वारा भरोसा दिलाये जाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए शांति ब्यवस्था कायम करने के लिये कई थानों की पुलिस उक्त गांव में पहुच गयी। मृतक दद्दन पुत्र रामबृक्ष 25 वर्ष जो घर के किसी काम से बाजार जा रहा था चचेरे भाई से झगड़ा होता देख छुड़ाने गया था इसी दौरान वर्तमान ग्राम प्रधान के पुत्र व और ब्यक्ति जो दूसरे समुदाय का बताया जाता है दद्दन को बुरी तरह पीट दिया था। सूत्र बताते है युवक जो दूसरे समुदाय का बताया जाता है वर्तमान समय मे ग्राम प्रधान का प्रितिनिधि कर रहा है तथा प्रधानी कार्य को कराता है इसी कारण प्रधान के पुत्र के साथ दद्दन की पिटाई कर दिया था। थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पूछ ताछ में मृतक का पिता रामबृक्ष ने बताया कि मारपीट की सूचना हम लोगो ने थाने को नही दिया था बेटे का इलाज करने का जिम्मा वर्तमान ग्राम प्रधान ने स्वम् लिया था तथा दवा प्रधान द्वारा कराया भी जा रहा था लेकिन इलाज के दौरान बेटे ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा मौत होने की खबर जैसे ही मिली तुरन्त पुलिस ने मामला दर्ज कर दो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है तथा आरोपियों को पकड़ने के लिये दबिश दी जा रही है जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों की पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। शांति व कार्यवाही के आश्वाशन पर परिजनों ने पुलिस, मीडिया, लेखपाल, व ग्रामीणों की मौजूदगी में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।

Translate »