आश्रम मोड़ से रंटोला बियामोड तक करीब 8 किमी लगा बिहड़ जाम
म्योरपुर/पंकज सिंह
स्थानीय म्योरपुर थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर आश्रम मोड़ से करीब दो किमी की दुरी पर जमतिहवा नाला के पास रविवार को रात में करीब 2 बजे एक बालू लदे ट्रक के पलट जाने के कारण करीब 6 घंटे तक 6 किमी लंबा भीषड जाम लग गया।जिसकी वजह से दिहाड़ी मजदूर को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से बालू लाद कर आ रहा ट्रक आश्रम मोड़ से करीब दो किलोमीटर की दुरी पर जमती हवा नाले के पास पहले से ही ख़राब ट्रक खड़ी होने और मुर्धवा के तरफ से आ रही ट्रक के ओवर टेक करने की वजह से बचने के चक्कर में ट्रक पलट गई।और उसमें लदा बालू पुरे सड़क पर फ़ैल गया।जिसके बाद बीहड जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। आये दिन इस तरह की स्थिति उत्पन्न होना आम बात हो गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

