पुलिस ने रजखड़ लौवा नदी से अवैध खनन कर बालू का परिवहन करते ट्रैक्टर को दबोचा, हड़कम्प

दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव से गुजरी आज शनिवार की तड़के सुबह रेलवे स्टेशन – दुद्धी क़स्बा मार्ग पर परिवहन होते एक ट्रैक्टर को राजस्व की गोपनीय टीम की मुखबिरी पर पुलिस की टीम धर दबोचा और ट्रैक्टर को लाकर तहसील मुख्यालय लाकर खड़ा करा दिया। ट्रैक्टर को सिजिंग की कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग को कार्रवाई हेतु सूचना दे दी गयी है। प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि रजखड़ गाँव के खनन कार्य मे लिप्त चिन्हित अभियुक्तों के धर पकड़ के लिए पुलिस की टीम गाँव मे रवाना है, मामले में प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। वहीं तहसीलदार सुरेश चंद्र ने बताया कि अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टरों की धर पकड़ के लिए अब राजस्व की गोपनीय टीम लगा दिया गया है, गोपनीय टीम की सूचना पर आज पुलिस विभाग की टीम ने रजखड़ लौवा नदी से अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर को धर दबोचा है। पुलिस की टीम पहुँचने की सूचना लगते ही अन्य खननकर्ताओं की ट्रैक्टर मौके से फरार हो गयी है उन्हें भी चिन्हित करवाया जा रहा है, पकड़ा गया ट्रैक्टर रजखड़ के हुकुमचंद नामक व्यक्ति का है।

Translate »