चुर्क-सोनभद्र(संजय सिंह)- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष व दलित परिसंघ के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त केंद्रीय मंत्री बबन रावत ने बुधवार को सोनभद्र जनपद का दौरा किया। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार के उपाध्यक्ष बबन रावत ने बुधवार को डाला सीमेंट परिसर पहुँचकर सफाई कर्मचारियों का हाल जाना और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में सफाई कर्मियों के लिए क्या आवश्यक कदम उठाए गए हैं इसकी जानकारी ली गई।साथ ही ‘शिक्षा को हथियार बनाएं और झाडु फेको कलम उठाए’ जाने की नसीहत मौजूद सफाई कर्मियों को दी। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष व दलित परिसंघ के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त केंद्रीय मंत्री बबन रावत सोनभद्र का दौरा करने के उपरांत सर्किट हाउस में कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ बैठक किया उसके बाद रात्रि 8:00 बजे मुसही गांव में सफाई कर्मचारी आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र बाल्मीकि के आवास पर पहुंचकर पत्रकारों के साथ एक प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि सिंगरौली जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर बैढ़न-कचनी मुख्य मार्ग में तीनों मजदूर 24 सितंबर को 30 फीट गहरी सीवर लाइन में उतरे थे, जिनका सफाई व मरम्मत के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। घटना की जांच करने के लिए आयोग गया था, उन लोगों की जानकारी ली तथा सभी मृतक परिवारों से मिलकर सिंगरौली जिलाधिकारी को एमएस एक्ट के तहत दस लाख रुपये का मुआवजा और नगर निगम के कमिश्नर को निर्देशित किया की मृतक परिवार का भरण पोषण के लिए नगर निगम में नौकरी दिया जाय। निरीक्षण के दौरान एक मृतक परिवार की तीन बच्चियां है जिनमे दो दृष्टिहीन (दिव्यांग) है, उन दो बच्चियों की आँखों का इलाज कराए जाने का सिंगरौली जिलाधिकारी को निर्देश दिया। पत्रकारों ने आयोग के उपाध्यक्ष बबन रावत को बताया की पंचायती राज्य कर्मचारियों द्वारा सफाई कर्मचारियों से उनकेे तैनाती स्थल पर कार्य न कराकर अधिकारियों द्वारा उनसे अपना निजी कार्य कराते हैं इन सब बातों को गौर से सुनने के उपरांत उपाध्यक्ष ने कहा कि मिडिया देश का चौथा स्तम्भ है अगर आपके द्वारा यह खबर संज्ञान में लाई जाती है अगर आयोग में यह शिकायत पहुंची तो तत्काल इन सब बातों को संज्ञान में लिया जायेगा तथा उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों द्वारा सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण नहीं देने की बात भी उठाए गए इस पर आयोग के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह बात मै कल अधिकारियों की बैठक मे उठाउंगा तथा ऐसी बात आने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।