आये दिन सड़कों पर मर रहे लावारिस पशुओं के प्रति उदासीनता
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- वाराणसी शक्तिनगर मुख्य राज मार्ग स्थित चुर्क मोड़ से लेकर टोल प्लाजा तक मंगलवार की रात तेज रफ्तार से जा रही भारी वाहनों से सड़कों पर बैठे लावारिस पांच पशुओं की मौत हो गई और एक पशु घायल हो गया। सुबह सड़क निर्माण कम्पनी को सुचना देने के पश्चात 10 बजे के लगभग आ कर सड़कों पर से हटा दिया गया और घायल एक पशु को सड़क के किनारे कर वापस चलें गये। प्राप्त समाचार के अनुसार आये दिनों लावारिस पशुओं के जगह-जगह सड़कों पर बैठने और घुमने से तेज रफ्तार से जा रहे वाहनों से सड़कों पर देखने को मिल रहा है लेकिन आज तक सड़क निर्माण कम्पनी के साथ जिला प्रशासन भी आज तक सड़क दुघर्टनाओं पर लावारिस पशुओं की मौतों के प्रति उदासीन है। जिसके परिणाम स्वरूप आज की रात तेज रफ्तार की कहर के कारण पांच लावारिस पशुओं की मौत के साथ एक घायल हो गया लावारिस पशु की कोई सुध लेने वाला नहीं है। उक्त सम्बन्ध में रवि सिंह, विवेक, राजू, मुन्ना सिंह, नितिश कुमार, बजरंगी इत्यादि लोगों ने जिलाधिकारी से लावारिस हालत में घुम रहे पशुओं के प्रति कोई ठोस पहल कराने की मांग की है। जिससे सड़क दुघर्टनाओं से बचाया जा सके।