म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर वन रेंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंभीतपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के अतिथि गृह प्रांगण में शनिवार को वन विभाग द्वारा गोष्टी का आयोजन कर वन्य जीवों के संरक्षण की जानकारी दी गयी।संकल्प लिया गया कि सभी लोग वन्य जीवों को बचाने के लिए अपने स्तर से प्रयास करेंगे। म्योरपुर रेंज के वन दरोगा विजेंद्र सिंह ,और एस एन श्रीवास्तव ने इस दौरान कहा कि मनुष्य का जल जंगल जमीन से आदिकाल से रिस्ता है।पर्यावरण के संतुलन के लिए वन्य जीव,जंगल, पेड़ पौधे नदी पहाड़ का होना जरूरी है। पशु ,पक्षी, से लेकर सांप विच्छू ,समेत सभी जीवों का महत्व है।इसके लिए जरूरी है कि हम वनों और पहाडो का का दोहन होने से बचाये।कहा कि यह सबकी जिमेवारी है केवल वन विभाग के प्रयास से सफल नही होंगे। बनवासी सेवा आश्रम द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता का अतुलनीय प्रयास से इस क्षेत्र में जागरूकता आयी है।
मौके पर गोविंद सर्वेश सिंह ओम् प्रकाश, रमेश,इंदुबाला,सिंह मॉन मति देवमुनि ओंकार पांडेय। आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।