शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- 2 अक्टूबर के अवसर पर कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों मे देश के राष्ट्रपिता व पुर्व प्रधानमंत्री की जयंती ध्वजारोहण, चित्र पर माल्यार्पण, प्रभातफेरी व विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डोहरी, सोनभद्र के प्रांगण में सुबह सभी छात्राओं व शिक्षिकाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, साथ ही गांधी जी के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजाराम’ एवं नारों स्लोगन तथा स्वच्छता से संबंधित नारों का उदघोष किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य डॉक्टर आरती सिंह ने गांधी जी के व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया, उपस्थित विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। छात्राओं द्वारा संबंधित विषय पर चित्रकला, भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता, खेलकूद व स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं पूनम यादव, डॉक्टर गीता यादव, चंद्र मोहिनी गौतम, गीता वर्मा, नेहा मिश्रा, आंचल जायसवाल, उर्वशी जायसवाल, उषा देवी तथा अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्राएं उपस्थित रहे।