65 वृद्ध महिला, पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ फुल मालाओं व अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत वाराणसी- शक्तिनगर मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन में शुक्रवार को वृद्ध दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वृद्धो का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए वृद्ध महिला पुरुषों को संजीव कुमार गौड़ समाज कल्याण राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश के द्वारा फुल
मालाओं के साथ नये वस्त्र से सम्मानित भी किया गया।
वृद्ध दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित आश्रम में महिला, पुरुषों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम जहां आयोजन किया गया। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन के डाक्टर आशीष ओझा के द्वारा 65 महिला पुरुष वृद्धो का स्वास्थ्य परिक्षण भी किया गया। उक्त मौके पर मुख्य रूप से समाज कल्याण विभाग के अधिकारी रमाशंकर यादव, नवीन शुक्ला प्रबंधक समेत स्वास्थ विभाग की टीम के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आपको बता दे कि योगी सरकार के कैबिनेट में हुए नए विस्तार के दौर में जनपद सोनभद्र के ओबरा विधानसभा से विधायक संजीव गोंड को मंत्री बनाया गया जिसके बाद आज गृह जनपद में इनका प्रथम आगमन भी रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal