म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर थानां के ग्राम पंचायत रास पहरी में जमीन पर सो रहे 25 वर्षीय युवक रंगलाल पुत्र हीराशाह को मनलवार की रात लगभग 11 बजे विषैले सर्प के ने काट लिया।गहरी नींद में सो रहे युवक को जब पैर में जलन हुई तो वह जग कर मोबाइल टार्च की रोशनी में देखा तो बगल में साँप बैठा था।उसमें चीला कर घर वालो को जगाया। घर वाले नगमतिया गुहार लगाकर ओझाओं को बुलाया ।और झाड़ फूक कराने लगे। लेकिन कोई असर नही हुआ।लगभग 4 बजे युवक की मौत हो गयी। सुबह प्रधान प्रतिनिधि रामदयाल ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दूधी भेज दिया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक मौर्या ने बताया कि युवक की जान बच सकती थी यदि उसे तत्काल अस्पताल ले गए होते । क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं में झाड़ फूक न कराये और सीधे सरकारी अस्पताल जाए। बताया कि हर साल दर्जनों मौते तो झाड़ फूक के कारण चली जाती है।हम सब को इससे सबक लेनी चाहिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal