हरि कथा सुनकर भाव विभोर हुऐ श्रद्धालु

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर ग्राम पंचायत पड़री के खन्ता टोला पिकनिक स्पॉट के पास स्थित सेना सागर शारदा मंदिर खन्ता में 25 सितम्बर से प्रदीपानंद महाराज जी के पावन सानिध्य में हरि कथा ज्ञान यज्ञ एवं शतचंडी शुरू हुआ है जिसमें सायं 7 बजे से ब्यास श्री चन्द्र बली सिंह जी द्वारा हरि कथा का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात कथा वाचिका रानी पाण्डे जी द्वारा संगीतमय प्रभु श्री राम के प्रसंग सुनाकर सबको भक्ति में मानो गोता लगवा दिया जिसमें सुन्दर भजन – कीर्तन से लोग झूमते नजर आऐ तथा अंत मे श्री प्रदीपानंद जी के मुखारविंद से भजन व संगीतमय पाठ के बाद आरती के साथ आज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

नवरात्र में 7अक्टूबर को प्रातः 6बजे शोभायात्रा से शतचंडी यज्ञ प्रारंभ होगा तथा 8 अक्टूबर को वेदी पूजन, 8 अक्टूबर को अग्नि प्रवेश तथा 15 अक्टूबर को पूर्ण आहूति भंडारे का कार्यक्रम होना सुनिश्चित है आज के कार्यक्रम में पुजारी सेनापति, अशोक यादव, कपिल देव, सुभाष चन्द्र यादव (ग्राम प्रधान), दीनबंधु यादव, देवकिशुन,महेन्द्र, मुरली यादव, यथार्थ विष्णु, लाल बाबू, सरोज यादव,नंदू , राम अवध, कृष्ण गोविन्द, राम दुलारे, विकास, ओमप्रकाश, बृजेश राजा, अर्जुन,पंकज यादव,श्रवण , अरूण कुमार,शिव भगत, समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें।

Translate »