सोनभद्र- पूर्व की सरकार के कार्यो को भाजपा अपनी उपलब्धि गिना रही है, अभी हाल ही में साढ़े चार साल सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया था। इसी क्रम में पूर्व घोरावल के विधायक रमेश चंद्र दुबे ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने बताया कि विधानसभा घोरावल में एक भी अस्पताल, विद्यालय अथवा पुल आदि का निर्माण वर्तमान सरकार
द्वारा नही किया गया है, बल्कि पूर्व की योजनाओं और निर्माण कार्यो को अपना बताकर भाजपा के लोग प्रचार कर रहे हैं, शिलापट्टो को तोड़ा जा रहा है। पूर्व की सरकार ने हजार करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण घोरावल विधान सभा में किया था, कुछ योजनाओं को पूर्ण न होने के प्रश्न में श्री दुबे ने बताया कि बजट का प्राविधान ही कुछ ऐसा है कि एक साथ पूरे परियोजना पर आने वाली लागत राशि जारी नही होती। सोन नदी के पुल हो या बकहर पुल समेत अन्य पुलों की सरकार
के साढ़े चार साल पूर्ण होने पर भी इनका निर्माण पूर्ण नही हो पाया। जिन अस्पतालों को पूर्व की सरकार ने बनवाया उनमें चिकित्सकों को नियुक्त नही किया जा सका है। विधान सभा में पावर हाउस, रोडवेज, बालिका छात्रावास, पिछड़ा वर्ग छात्रावास, इंजीनियरिंग कॉलेज, बड़े अस्पताल, आईटीआइ, पालीटेक्निक के अलावा सिंचाई, व पेयजल के लिए कार्य कराए गए। इसमें से कई योजनाएं जस की तस पड़ी हुई हैं। इसके अलावा एनसीएल से घोरावल नगर में दशमिहवा तालाब पर शेड व शिवद्वार में सार्वजनिक भवन का निर्माण कराया गया।अब वर्तमान सरकार अपनी उपलब्धि गिना रही है।सरकार गौशाला की बात कर रही है जबकि हकीकत यह है कि केवली गौशाला पर गायें मर रही हैं, उनको कोई चारा डालने वाला नही है, वहां एक आदमी बचा है उसको भी कई महीने से पगार नही मिल रही है। इस अवसर पर सूरज उमर, कृष्णा शर्मा, काजू अग्रहरी, नितिन मोदनवाल, सत्यप्रकाश चौबे आदि मौजूद रहे।