मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से पत्रकार ✍️गिरिराज बंजारिया की रिपोर्ट
मो.9617717441
हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर पुर्व में ऊर्जा मंत्री द्वारा दिनांक 23 अगस्त 2021से एक माह के अंदर बाह्य स्त्रोत बिजली कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के निराकरण के लिये मध्यप्रदेश आउटसोर्स बिजली कर्मचारी संगठन को आश्वासन दिया गया था। लेकिन एक माह से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रकार से ना तो समस्याओं का निराकरण किया गया ना ही संगठन से इस बात की चर्चा की गई। जिसको लेकर 27 सितंबर सोमवार को विरोध स्वरूप बिजली कंपनी सुसनेर के समस्त आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल पर रहे।
आपको बता दे कि इसी को देखते हुए संभाग सुसनेर के समस्त आउटसोर्स बिजली कर्मचारी 27 सितंबर सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। जिसकी सुचना कार्यपालन यंत्री अमरेश सेठ को आवेदन देकर की है। सोमवार को बिजली कंपनी कार्यालय के बाहर नारे लगाकर विरोध जताकर अनिश्चित कालीन हड़ताल के दौरान सुसनेर आउटसोर्स बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कमल मेहता सहित अनिल मालवीय, संजय सोनी, गोविंद सुर्यवंशी, शिव सिसोदिया, आदिल खान, राजेश पाटीदार, गिरिराज चौहान, दिलीप सिसोदिया, दीपक राठौर, गिरिराज राठौर,प्रभुलाल मालवीय, दरबार सिंह, महेश भेनिया, मुकेश जाट , हसीन खान ,मुकेश दांगी, रामबाबू शर्मा, राम भावसार , राजेन्द्र व्यास , दिलीप कारपेंटर , जावेद खान, मोहन मालवीय, राधेश्याम गुजर , राहुल पाठक , नारायण शर्मा , कपिल सिसोदिया , मनोज शर्मो, पवन सेन , जगदीश सिसोदिया , देवीसिंह सिसोदिया, बालू मालवीय आदि मौजूद रहे।