भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले लाभान्वित लोगों को किया गया सम्मानित

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमों जिला मंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

बभनी । भारतीय जनता युवा मोर्चा बभनी के तत्वाधान में शनिवार को पीडब्लूडी डाक बंगले पर सेवा समर्पण सप्ताह के तहत मोदी अंत्योदय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद ने किया। कार्यक्रम के प्रभारी भाजयुमो सोनभद्र के जिला मंत्री आशीष अग्रहरी के साथ पदाधिकारियो ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित व दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री अग्रहरी ने बताया कि पूरे प्रदेश में केंद्र सरकार की योजना अंतर्गत लाभान्वित लाभार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है। जिसमें आवास,

शौचालय, आयुष्मान भारत, कन्या विद्याधन, जन धन योजना जैसी दर्जनों जनहितकारी योजना का लाभ बिना भेदभाव किए गरीब परिवार तक पहुंचाने का कार्य मोदी सरकार ने किया है। केंद्र व प्रदेश की सरकार ने कोरोना काल में भी प्रत्येक गरीब को निशुल्क राशन वितरित करके सबका साथ सबका विकास के वादे को पूरा किया है। देश की सुरक्षा से लेकर गावों के विकास तक का रास्ता तय करने का काम,प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है। इस दौरान सैकड़ो लाभान्वित लाभार्थियों को अंग वस्त्रम देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया। इस दौरान पूरे कार्यक्रम का संचालन भाजपा मण्डल महामंत्री लालकेश कुशवाहा ने किया। लालता पाण्डेय ने अपने अभिभाषण में कहा कि पण्डित दिन दयाल

उपाध्याय का सपना वर्तमान भाजपा पार्टी की सरकार में साकार हो रही है समाज का अंतिम वर्ग को इस सरकार में सीधा लाभ हो रहा है उपाध्याय जी का यही सपना था कि जो समाज का अन्तिम वर्ग है उसे सरकार की ओर से आने वाली योजनाओ का सीधे मिले पूर्वती सरकारों में जब 100 रुपये दिल्ली से चलता था गावो में आते आते 20 पैसे ही बचते थे आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पूरे 100 रुपये सीधा गरीबो के खाते में आ रहे है चाहे शौचालय योजना हो या प्रधान मंत्री आवास योजना का पैसा हो लाभर्थि स्वम् निकाल कर बनवा रहे है अंत्योदय योजना, उज्ज्योला योजना, हर घर नल योजना, जनता तक सीधा पहुच रही है उन्होंने कहा कि 5 यूनिट प्रति किलो राशन हर वर्ग को दिया जा रहा पहले सिर्फ लाल कार्ड धारकों को 35 किलो गल्ला मिलता था। इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे, त्रिभुवन सिह खरवार, तुलसी राम प्रजापति, द्वारिका गुप्ता, सुरेश कुमार विश्वकर्मा, प्रेमचन्द रौनियार, लालता पाण्डेय, दिपक अग्रहरी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं लाभार्थी कार्यक्रम में शामिल रहे।

Translate »