म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खण्ड के स्थानीय कस्बा स्थित पटेरिटोला में सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में गार्ड रूम निर्माण व बाउंड्री वाल निर्माण के लिये गए ठेकेदार व ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल ने जैसे ही भूमि पूजन किया गांव के ही द्वारिका सोनी द्वारा मौके पर पहुच यह कहते हुए इट को फेक दिया गया कि मेरा शंकरमणी है भूमि पर आप कैसे निर्माण के लिये उद्धघाटन करा रहे है अभी मामला कोर्ट में चल रहा है देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल ने जमीन का दावा कर रहे द्वारिका सोनी को समझते हुए कहा कि अगर भूमि
आप की है तो मैं उच्याधिकारियो को अवगत करूंगा।द्वारिका सोनी द्वारा पूर्व ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि जब यह कस्तूरबा स्कूल बन रहा था तो अधिकारियों से मिल कर हम लोगो को जेल भेजवा दिया गया और निर्माण करा स्कूल बनवा दिया गया आज भी उक्त भूमि पर हम लोग काबिज है तथा एक कच्चा मकान बना उक्त जमीन पर आबाद है कहा कि तहसील प्रसासन हम लोगो की जमीन नाप कर बताये कहा तक हमारी जमीन है हमे अपने नाम की जमीन से मतलब है अगर स्कूल खाते में अगर यह भूमि है तो हम लोग छोड़ देंगे यदि हमारे खाते की भूमि है तो सरकार उसे छोड़े ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अश्वशन दिया कि उच्याधिकारियो का जैसे दिशा निर्देश होगा उसी हिसाब से कार्य कराया जाएगा कहा कि अगर मामला कोर्ट में है तो माननीय न्यालय के आदेश के बाद ही उक्त भूमि पर कार्य कराया जाएगा इस दौरान समाज सेवी सुजीत अग्रहरि,प्रवीण अग्रहरि,बीडीसी इरफान खान,अमित रावत,दीपक अग्रहरि, शलिम ,रियाज,सुनील सोनी,मोहन सोनी सहित दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे।