सोनभद्र- सोनभद्र जिले के प्रभारी व बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.सतीश चंद्र द्विवेदी का काफिला रोकने और नारे लगाने के मामले में पुलिस ने सपा के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। सपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को सोनभद्र में पुराना अस्पताल मोड़ के पास प्रभारी मंत्री का काफिला रोकने की कोशिश की। सपा के कार्यकर्ताओं ने सड़कों के गड्ढे दूर कराने, फीस माफी सहित अन्य मांगों को लेकर नारे लगाए व काफिले के सामने आकर सड़क पर बैठ गए।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। उस वक्त प्रभारी मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी भाजयुमो के रक्तदान शिविर में शामिल होने नगरीय पीएचसी स्थित ब्लड बैंक जा रहे थे। पुराना अस्पताल मोड़ के सामने अचानक सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता बीच सड़क खड़े होकर नारे लगाने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की तो वह मंत्री के वाहन के सामने बैठ गए, काफिला आगे बढ़ने के साथ नारेबाजी होती रही। बाद में पुलिस ने सभी को रास्ते से खींचकर हटाया, तब काफिला आगे बढ़ा। प्रदर्शन में शामिल जिला सचिव प्रमोद यादव समेत चार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल सुभाष चंद्र राय ने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का काफिला रोकने और यातायात बाधित करने की कोशिश की जिसको लेकर संबंधित धाराओं में चालान किया गया।