म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर ग्राम पंचायत सचिवालय में गुरुवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल की अध्यक्षता में थाने से आई महिला कांस्टेबल ज्योति सिंह, नंदनी, विकास कुमार सिंह,के द्वारा गांव कि महिलाओं को महिला वूमेन उत्तर प्रदेश हेल्प लाइन नंबर 1090 के बारे में बताकर जागरुक किया गया ग्राम प्रधान श्रीमती जायसवाल ने कहा कि अब महिलाएं भी पुरषो के कन्धे से कन्धा मिला कर चल रही है महिला अपने आप को कतई कमजोर न समझे महिलाओं के लिये सरकार ने 1090 योजना चलाई है अगर कोई भी ब्यक्ति आपको परेशान या आपका पीछा करता है तो निसंकोच होकर 1090 पर फोन कर के बताए पुलिस तुरन्त उसे गिरफ्तार करेगी इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल,भूपेंद्र गुप्ता, जितेंद्र अग्रहरि, संध्या देवी, सोनू ,अनु देवी ,फूलवती देवी, आसु सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal