म्योरपुर/पंकज सिंहम्योरपुर-सोनभद्र- शिक्षा क्षेत्र के बीआरसी परिसर में मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले विद्यालयों में कार्यरत, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों, रसोइयों की समस्याओं से सम्बंधित 21 सूत्रीय मांग पत्र
खण्ड शिक्षा अधिकारी एस.पी साहाय को सौंपा। इस दौरान शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाल करने, कैस लेस चिकित्सा, विद्यालयों की सुविधा प्रत्येक कक्षा के लिये अलग शिक्षक सामूहिक बीमा की राशि दस लाख कराने जैसी मांगो सहित 21 सूत्रीय मुख्यमंत्री को सबंधित ज्ञापन सौंप लागू किये जाने की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष इकरार हुसैन, उपाध्यक्ष रस्मी गुप्ता, सँयुक्त मंत्री सीमा, महामंत्री आनन्द कुमार चौबे सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal