शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- तहसील में सोमवार को नवसृजित ग्राम न्यायालय के नवनियुक्त न्यायाधिकारी न्यायाधीश विजय शंकर गौतम का परिसर में आगमन पर अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। बताते चलें कि घोरावल तहसील परिसर में स्थापित ग्राम न्यायालय में विजय शंकर गौतम को न्यायाधिकारी/ मुंसिफ मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, उन्होंने सभा कक्ष में अधिवक्ताओं के साथ बैठक किया। बैठक में मुख्य रूप से यहां की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया समस्याओं पर अधिवक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया, जिस पर न्यायाधिकारी ने अपना सुझाव दिया

और सभी ने मिल जुलकर कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि न्यायालय के क्षेत्राधिकार में जिन मुकदमो में दो वर्ष का प्राविधान है वह सब वाद की सुनवाई यहां ग्राम न्यायालय मे होगी। पशु अतिचार अधिनियम व सिविल प्रक्रिया संहिता से सम्बन्धित क्षेत्राधिकार के अंतर्गत मुकदमे की सुनवाई भी यहां की जाएगी। तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के अध्यक्ष गोविंद नारायण झा ने बताया कि घोरावल तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय के स्थापना हेतु लंबे समय से अधिवक्ताओं द्वारा मांग किया जाता रहा, जो तहसील निर्माण के 24 साल बाद फलीभूत होने जा रहा है, बहुत जल्द यहां ग्राम न्यायालय का संचालन शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर अधिवक्ता शशि कुमार मिश्रा, राम अनुजधर द्विवेदी, आशुतोष पांडेय, आदिनाथ मिश्रा, जय सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, प्रयागदास, हरि प्रकाश वर्मा, सच्चिदानन्द चौबे आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal