रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)एनटीपीसी रिहंद परियोजना के त्रिवेणी क्लब में 15 सितम्बर को प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए एनटीपीसी आफिसर्स एसोसिएशन रिहंद के सचिव मुकेश जी व रामकुमार मिश्रा ने बताया कि एच आर बेलफेयर द्वारा 15 सितम्बर को रिहंद के त्रिवेणी क्लब में सभी अभियंताओं को आमंत्रित किया गया है। वृहद रूप से आयोजित कार्यक्रम में कम्पनी से रिटायर कुछ अभियंताओं को सम्मानित करने के अलावा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये गए है। इस अवसर पर रिहंद के पूर्व ईडी बालाजी अयंगर उपस्थित अभियंताओं को ऑनलाइन सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरू होकर रात्रि 8.30 तक रात्रि भोज के उपरांत समाप्त किया जाएगा। श्री मिश्रा ने रिहंद के समस्त अभियंताओं से आग्रह किया है कि समय से क्लब में पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। गौरतलब हो कि 15 सितम्बर को देश में अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी परिप्रेक्ष में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal