मारकुंडी से मीनार दो किमीo तक लगे 16 सोलर प्लेट रोशनी में हुआ सड़क

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम पंचायत में सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के तहत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग से मीना बाजार तक जगह-जगह 16 सोलर प्लेट लाईट प्रधान द्वारा लगवाने से आम जनमानस राहत की सांस ली। उक्त सम्बन्ध में उधम सिंह यादव ने बताया कि मारकुंडी मुख्य राजमार्ग से मीना बाजार जो सम्पुर्ण सड़क गड्ढों में तब्दील होने के साथ जगह-जगह जल जमाव से रात के अंधेरे में लोगों को पैदल चलने वालों के साथ छोटे बड़े वाहनों को आवागमन को लेकर परेशानी हो रही थी। लाईट की ब्यवस्था हो जाने से आम-जनमानस को रात के अंधेरे में अब आने-जाने मे राहत के साथ सुरक्षित आवागमन हो गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal