म्योरपुर/पंकज सिंहम्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुंडाडीह में 600 मीटर पक्की सड़क का उद्धघाटन नव निर्वाचित म्योरपुर जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह ने नारियल तोड़ किया।
अपने संबोधन में सुषमा सिंह ने कहा कि मैंने जनता से वादा किया था आपके सब के बीच मे जीत कर आऊंगी तो क्षेत्र का विकास करना मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी प्राथमिकता के आधार पर आज 600 मीटर पक्की सड़क का उद्धाटन किया गया है जल्द ही रोड़ बन कर तैयार हो जाएगी
उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना के तहत अपने जिला पंचायत क्षेत्र के घर घर तक पीने को शुद्ध पानी मुहैया कराना मेरी एजेंडा में शामिल है उन्होने कहा कि जो भी पुराने पगडंडी सड़क है ग्रामीण मुझे उसका लिखित मुझे सड़क निर्माण के लिए ज्ञापन दे उस पगडन्डी को मेन रोड से जोड़ा जाएगा इस दौरान ग्राम प्रधान सुरेन्द्र चन्द्रवंशी,विनेश भारती, राम लखन भारती, लहरू भाई, शहीद हुसैन,राजेश गोड़,समाज सेवी अनुरुद्ध रौनियार,सूरज चन्द्रवंशी,वीरेन्द्र अग्रहरि,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal