बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन मे मेडिकल संबंधी जानकारी देने के उदेश्य से गुरुवार को परियोजना के कर्मचारी विकास केंद्र द्वारा ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महाप्रबन्धक (प्रचालन एव अनुरक्षण) के एन रेड्डी ने बताया कि जैसा कि हम सभी जानते है कि आजकल जीवन शैली मे खान पान सही तथा ठीक समय पर न होना और जीवन में अनावश्यकरूप से तनाव ग्रस्त होने से अन्य बीमारी जैसे मधुमेह, उक्त रक्तचाप के साथ साथ हृदय संबन्धित बीमारी आमतौर पर लोगों मे हो रही है। इसी को ध्यान मे रखते हुए ये कार्यशाला कर्मचारी विकास केंद्र द्वारा, सूचना तथा प्रोद्योगिकी विभाग के सहयोग से आयोजित की गयी है। कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित, डा० ए० के० ठाकुर ने हृदय संबन्धित बीमारियों की रोकथाम और बचाव की जानकारी दी। इसी क्रम में उन्होने बताया कि हार्ट अटैक क्यों और कैसे होता है? हृदय के कार्य एवं इसके कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से प्रतिभागियों को जानकारी दी। उन्होनें बताया कि पेट व छाती के दर्द के अलावा गर्दन व हाथो मे दर्द होना, हृदय आघात कि निशानी हो सकती है। उन्होनें बताया कि अपनी जीवन शैली मे कम से कम 40-45 मिनट का व्यायाम रोजाना अवश्य करें और खान पान का विशेष ध्यान रखें, सूर्य अस्त के बाद कुछ भी न खाए और खाने में फल-सब्जी और सलाद का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करे। इसके साथ साथ उन्होनें बताया कि रात को भोर में लगभग १ बजे से ४ बजे के समय छाती या पेट में होने वाले तेज दर्द को गंभीरता से लेना चाहिए , क्योंकि जिन पुरुषो की आयु 45 वर्ष या उससे अधिक हो, उनके लिए यह अक्सर हार्ट अटैक की निशानी होता है। कार्यशाला मे उपस्थित सभी अपरमहाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष व कर्मचारियों ने इस ज्ञानवर्धक तथा समयोपयोगी कार्यक्रम की सराहना की ।
कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबन्धक (ईडीसी) रवीन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) एस॰वी॰डी रवि कुमार, महाप्रबन्धक (प्रशिक्षण – शोलापुर) ई०नन्द किशोर, वरिष्ठ प्रबन्धक (एनटीपीसी-बाढ़) जे०पी०पाण्डेय, प्रबन्धक (आर०एल०आई- विंधान्यचल) मुकेश अम्ब, रिहन्द-यूनियन / सोसिएशन के प्रतिनिधिगण के साथ साथ लगभग 60 प्रतिभागी रिहन्द तथा अन्य परियोजनाओ से ऑनलाइन उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal