समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निमियाडीह गांव में आज दोपहर साढ़े 12 बजे डाउन जबलपुर से हाबड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस से काटकर एक दो वर्षीय अबोध बालक का मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया ,बालक खेलते खेलते घर के समीप लगभग 20 मीटर दूर स्थित रेलवे लाइन पर जा पहुँचा था कि डाउन शक्तिपुंज ट्रेन से घटना घट गई ,घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची मासूम के क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार निमियाडीह के भुइयां बस्ती निवासी शिवकुमार भुइयां का दो वर्षीय पुत्र आंनद घर के बाहर कुछ ही दूरी पर स्थित रेलवेलाइन पर खेलते खेलते जा पहुँचा ,उस दरमियान घर के सभी लोग सब घर के अंदर थे,इसी दौरान चोपन की ओर से डालटनगंज की ओर जा रही डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और अबोध की दर्दनाक मौत हो गयी ,घटना से परिजनों में कोहराम मच गया ,परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे ,उधर समूचे मजरेवासी घटना से गमगीन है |मृतक अबोध बालक तीन भाई बहन में सबसे छोटा था|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal