दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- मंगलवार को धनौरा गांव में डेंगू की मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धनौरा गांव पहुँचकर 21 वर्षीय मरीज सुमित कुमार पुत्र सिंघासन निवासी धनौरा के परिजनों व

पास के पड़ोसियों कुल 22 लोगों की किट से डेंगू की जांच की, जांच टीम में शामिल डॉ मनोज इक्का ने बताया कि कुल 22 लोगों की जांच की गई जिसमें सभी की जांच नेगेटिव आया। उन्होंने बताया कि गांव में कई स्थानों पर नाद रखा हुआ था जिसमें पानी लगा हुआ था, ग्रामीणों को अपने आस-पास पानी इकठ्ठा ना होंने देने की सलाह दी, प्रयोग में ना लाये जाने वाले नादों को उलट कर रखने की सलाह दी गई। जाँच टीम में फार्माशिष्ट संजय श्रीवास्तव, एलटी संजय कुमार के साथ गांव की आशा मौजूद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal