
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी निवासी अंजली देवी पत्नी दीपक कुमार चार दिनों से ला पता हो गयी है प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अंजली गुप्ता जो रेनुकूट के सब्जी मंडी में अपने पति व दो बच्चो के साथ निवास करती थी तथा नास्ता चाय का ब्योसाय में अपने का हाथ बटाती थी लॉक डाउन होने के कारण अपने घर रास पहरी वापस आ गयी पति द्वारा औरहवा मोड़ के पास दुकान खोल परिवार का भरण पोषण किया जा रहा था महिला शनिवार की सुबह अपने पति दीपक से यह कह कर निकली की मैं कपड़ा सीने को रेनुकूट दी हु लेने जा रही हु दोपहर तक आ जाऊंगी चुकी बराबर महिला का रेनुकूट आना जाना होता था पति दीपक द्वारा दोपहर करीब ढेर बजे पत्नी अंजली के मोबाइल नम्बर 8756364446 पर फोन लगाया तो पत्नी ने बोला कि मैं कपड़ा लेली हु थोड़ी देर में गाड़ी पकड़ वापस आ जाऊंगी यह कह फोन काट दिया

दीपक के अनुसार काफी देर होने के बाद जब पत्नी घर नही आई तो मैं फोन लगाया तब से लेकर अब तक मोबाइल स्विच ऑफ मोड़ पर है चार दिनों तक अपने पूरे रिस्तेदार के यहाँ पता लगा रहा हु पर पत्नी का कहि आता पता नही चल रहा है।पति द्वारा म्योरपुर थाने में लिखित गुमसुदगी का तहरीर दिया गया है।इस मामले में म्योरपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार संतोष ने बताया कि महिला दो बच्चो की माँ है पति के तहरीर पर गुमसुदगी का मामला दर्ज कर दिया लगा है महिला की तलाश जारी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal