म्योरपुर/पंकज सिंह
भारतीय जनता पार्टी के झूठे वादों से जनता ऊब चुकी है,महगाई चरम सीमा पर है,बेरोजगारो की लंबी कतार लगती जा रही है,सरकारी संस्थानों का निजीकरण किया जा रहा है यह देश ,प्रदेश एवं देशवासियो के हित मे नही है,सरकार की नाकामियां उजागर करने वालो को जेल भेजा जा रहा है ऐसी दमनकारी नीतियों से खुद भाजपा कार्यकर्ता त्रस्त हो समाजवादी पार्टी का दामन थाम रहे है,उक्त बातें रविवार को बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित समाजवादी जनचौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं मंत्री विजय सिंह गोंड़ ने
कही,उन्होंने कहा कि सपा ही मात्र एक पार्टी है,जहां जाति, धर्म,गरीब,अमीर के आधार पर नही,योगदान के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है,उन्होंने लोगो का आह्वान किया कि ऐसी सरकार को आगामी विधान सभा चुनाव में उखाड़ फेंके,सपा की सरकार बनी तो 15सौ रुपये मासिक समाजवादी पेंशन ,300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी।विधान सभा अध्यक्ष जुबेर आलम ने कहा की,डीजल के दाम आसमान छू रहे है बिजली आपूर्ति अनियमित है किसानों की फसल सूख रही है ,यूरिया की खुले आम कालाबाजारी की जा रही है,किसान लाइन में खड़े है,बालू गिट्टी के मूल्यों में बेतहाशा बृद्धि से गरीबो के घर पक्के नही हो पा रहे,भृष्टाचार चरम पर है,इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोगो ने भाजपा का दामन छोड़ सपा की सदस्यता ग्रहण की,इस दौरान जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर सुषमा सिंह,अनवर अली,सहित अन्य लोगो ने भी संबोधित किया,संचालन सबीर हुसैन ने किया, बैठक में ग्रामप्रधान बी डी सी,सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।